फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री हनुमान जयन्ती पर आज जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और फिर भण्डारे का प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान मन्दिर चैक को जयन्ती के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया। व्यापारी नेता अमर मिश्रा के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। दोपहर से लेकर शाम तक भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया। सभी राहगीरों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। कालिका मोदनवाल, हरि चैरसिया, पप्पू गुप्ता, सत्यभगवान, अतुल चैरसिया, विकास, राकेश सोनी, शिवम चैरसिया, अंकित मिश्रा आदि का योगदान सराहनीय रहा। मुराइन टोला मन्दिर में भी भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें रज्जू सविता, पिन्टू बाजपेयी, बजरंगी, गिरजा शंकर सोनी, महेशकान्त त्रिपाठी एडवोकेट, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह का सहयोग रहा। इसी तरह जीटी पर बड़ा शिवाला मन्दिर के पास भी भण्डारे का आयोजन किया गया। यहां पर हनुमान भक्तों को बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। इसी तरह से कई स्थानों पर भण्डारे का आयोजन हुआ।