रेलपार्क योजना को पंख लगाने को केंद्रीय राज्यमंत्री ने अफसरों से की मंत्रणा

न्यूज वाणी ब्यूरो फतेहपुर। रेलपार्क योजना को धरातल पर उतारने में आ रही बढ़ाओ को दूर करने के लिये केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में सोमवार को जीटी रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में जिलाधिकारी संजीव सिंह समेत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिसमे रेल पार्क योजना में शामिल सरकारी जमीनों के अलावा किसानों की अधिग्रहण करने वाली भूमि में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन किसानों की कृषि की भूमि अधिग्रहीत की गयी है उसका उचिय मुआवजा समय से दिलवाए जाने के लिये राजस्व विभाग द्वारा खाता धारकों का सत्यापन करने के पश्चात अन्य औपचारिकता पूरी कर सम्बंधित को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पिछले लोकसभा कार्यकाल के दौरान रेल पार्क योजना के लिये जनपद के चयन किया गया था। लोकसभा चुनाव में केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा इसे जनपद के विकास के लिये बड़ी योजना बताकर चुनावी भाषणों में शामिल किया गया था। चुनाव के बाद दोबारा केंद्रीय राज्यमंत्री बनते ही साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा रेल पार्क योजना के बीच मे आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिये अफसरों के बैठक कर निर्देशित किया जा रहे है। रेल पार्क के जरिए जनपद में बड़े पैमाने पर बाहरी निवेश एव रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जिसमें जनपद के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, एसडीएम प्रमोद कुमार झा समेत राजस्व विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.