शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के बीच मनायें रंगों का त्योहार-डीएम

शराब के नशे में न चलायें वाहन, हर्बल रंगों का करें प्रयोग – चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस बल
न्यूज वाणी ब्यूरो फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासद, ग्राम प्रधानगण, मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।
पीस कमेटी में लोगों से शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई। इस त्यौहार में लोगों से शराब के नशे में वाहन ना चलाने, लोगों के ऊपर कीचड़ ना उछालने, हर्बल रंगों का प्रयोग करने का अनुरोध भी किया गया। होली के दृष्टिगत सभी जगह पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जहानाबाद क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुई व्यापक क्षति के लिए संवेदना व्यक्त की। साथ ही अवगत कराया कि राजस्व, कृषि एवं बीमा कंपनी के द्वारा फसलवार एवं गाटा वार सर्वे किया जा रहा है। जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि किसी कार्मिक द्वारा किसानों के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। विद्युत विभाग के कार्मिकों द्वारा आवश्यकतानुसार नये पोलों को लगाकर विद्युत आपूर्ति पुनः बहाली की कार्यवाही की जा रही है। बैठक के अंत में सभी जनपद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.