बनास डेयरी ने किसानों को किया सम्मानित

न्यूज वाणी ब्यूरो
चैडगर। मलवा विकास खण्ड के ग्राम सभा बड़ौरी कल्याणपुर में बनास डेयरी की तरफ से किसानों को सम्मान देने का कार्यक्रम रखा गया। जिसके तथा किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित किया गया। पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को बनास डेरी के सचिव ने बोनस किट व गिफ्ट दिए।
बनास डेयरी के क्षेत्रीय प्रबंधक उधम सिंह ने कहा कि खेती के साथ पशुपालन बहुत जरूरी है। तभी किसानों की आय बढ़ेगी। जो किसान पशुपालन करते हैं। वह मवेशियों की बीमारी पर विशेष ध्यान दें और समय पर टीकाकरण कराएं खराब चारा खाने से मवेशियों में बीमारी फैलती है। जहां पर मवेशी बांधे जाते हैं। वहां गंदगी रहती है तो भी मावेशी में बीमारी अधिक होती है। कमजोर मवेशियों पर रोक का ज्यादा असर होता है। इस मौके पर क्षेत्र पर्यवेक्षक रामकृष्ण तिवारी सचिव अमित चैधरी अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी किसान राकेश कुमार तिवारी, देवी शंकर पटेल, राम शंकर पटेल, संदीप तिवारी, नरेंद्र सिंह यादव श्री लाल यादव रामबाबू पटेल इंद्रपाल रैदास नंदलाल रैदास पुत्तन साहू रामअवतार पासी राहुल पटेल राम हरि पटेल दीपू पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.