अजगवां महापुर वाासियों को गर्मी में सता रही बरसात की चिन्ता

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री नगर पालिका परिषद के वार्ड नं0-1 अजगवां के मोहल्ला महापुर में रहने वाले लोग वर्षा के आगमन को सोंचकर ही परेशान हो उठते हैं। क्योंकि बारिश के दिनों में जलभराव से आवागमन बाधित हो जाता है। कारण यह है कि न तो नालियां बनी हैं और न रास्ता बना है। कच्चे रास्ते के ऊपर बांसों के सहारे विद्युत लाइन झूल रही है। मतलब खतरा ही खतरा। कच्चे रास्ते पर घरों के भरने वाले गन्दे पानी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। आक्रोशित मोहल्लेवासी कहते हैं कि कोई भी जनप्रतिनिधि उनको अपना जनप्रतिनिधि होने का अहसास तक नहीं कराता है। कई सालों से कच्चे रास्ते को पक्का बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर काट रहे हैं। कई बार लिखित रूप से समस्या को अवगत कराया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नाली व रोड न बनने के कारण घरों का गन्दा पानी भरा रहता है। जिससे गन्दगी फैली रहती है। गन्दगी के कारण संक्रामक बीमारियां पैर पसार रही हैं। बारिश के मौसम में स्थिति बद से बद्तर हो जाती है। अभी तो किसी तरह से आवागमन हो रहा है। बरसात में वर्षा होने के बाद लखनऊ रोड से लगभग 4 फुट नीचे सम्पर्क मार्ग में पानी ही पानी नजर आता है। ऐसे में बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। इतनी समस्या होने के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि मुड़कर नहीं देखता है। श्रीमती शान्ति श्रीवास्तव, चन्दा देवी, सुरेश तिवारी, रीना प्रजापति, सुनैना, विजय लक्ष्मी, ममता, मंजू व लक्ष्मी साहू ने कहा कि वह सब समस्याओं से पस्त हैं जबकि जनप्रतिनिधि कुर्सी के सुख से मस्त हैं। मांग की कि समस्या का बरसात के पहले निदान कराया जाए अन्यथा आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.