फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री हर साल की तरह इस साल भी हाजी हुसैनी मियां का सालाना उर्स पक्का तालाब स्थित रज्जू का हार मे रविवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे जनपद से आये हुए कव्वालों ने अपने खूबसूरत कलाम पेश किये। सुबह करान ख्वानी व चादरपोशी हुई वहीं बाद नमाज जोहर महफिले समां का आयोजन किया गया। जिसमे कव्वालों ने मौला अली की शान मे खूबसूरत कलाम पेश किये ख्वाजा गरीब नवाज की शान मे कलाम सुन अकीदतमन्द झूमते रहे। उर्स का आयोजन सज्जादा नशीन निजामुद्दीन ने किया। उन्होनें बताया कि हुसैनी मियां शकूरिया सिलसिले के मानने वाले थे। उनके पीर मुर्शिद नौशाद अली शाह थे। जिनकी दरगाह प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सदर बाजार मे स्थित है। वहीं उन्होनें बताया कि पीर मुर्शिद की इजाजत मिलने के बाद हुसैनी मियां ने लोगों को मुरीद कर अल्लाह के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए जोर दिया। इस मौके पर कमाल उद्दीन, मो0 जुबैर, मो0 बदरूद्दीन, कलाम मियां, वसीम मियां, कलाम बेग चंगेजी, चैधरी मोईन राईन, शहाब मियां, चैधरी गुड्डू राईन, मो0 साबिर एडवोकेट, जिया उददीन, जमाल उद्दीन, कमर उद्दीन, मो0 सुहैल उद्दीन, मो0 शुऐब उद्दीन, गयास अहमद शेरवानी मौजूद रहे।