फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री अटेवा पुरानी पेंशन बचाव मंच के प्रदेश आहवान पर शिक्षक कर्मचारियों ने काला दिवस मनाते हुए हांथों मे काली पट्टी बांधकर शहर के मार्गो पर जुलूस निकालकर पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के लिए आवाज बुलंद की।
रविवार को पुरानी पेंशन बचाव मंच के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर मे शिक्षक कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष निधान सिंह की अगुवाई मे शामिल होकर काला दिवस मनाया और जिसके उपरान्त अटेवा पुरानी पेंशन बचाव मंच, लेखपाल संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित आठ संगठनों ने अटेवा बचाव मंच का समर्थन देते हुए उनके साथ शहर के मार्गों पर बाईक जुलूस निकाला गया जिसमे सभी कर्मचारी हांथों मे काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन को बहाल किये जाने की मांग की और सरकार के इस फैसले के कड़े शब्दों मे निंदा की। मोटर साईकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से पटेल नगर चैराहा, पत्थरकटा चैराहा, बुलट चैराहा, आवंतीबाई चैराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। जुलूस मे बीरेन्द्र सिंह, विजय त्रिपाठी, प्रशांत पाण्डेय, बाबूलाल पाल, अदीप सिंह, अनुराग मिश्रा, लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रवीण उत्तम, पुनीत वीर विक्रम, राजकुमार, ब्रजेश कुमार, देवनारायण शुक्ला आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।