योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

विनोद सिह/न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश पासी ने भारतीय जनता पार्टी के तीन साल की उपलब्धियों के समबन्ध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास का पहिया तेज रफ्तार से चल रहा है। जहाँ करोडों रूपये खर्च कर तेजी से विकास किया जा रहा है। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि 2017 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है। तब से सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में हर स्तर पर तेजी से विकास किया गया है। जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर जो जल्द ही चालू कर दिया जाएगा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में ब्लड बैंक की सुविधा व क्षेत्र में एक पीएचसी केन्द्र दक्खिनवारा गाँव में बनाई गई है। जहाँ पर चिकित्सा की पूरी सहूलियत, जल्द ही क्षेत्र के सभी पीएचसी पर एमबीबीएस डाक्टरों की तैनाती की बात कही। गोमती नदी पर तीन पुल क्रमशः पाली बाजार शुकुल में आरसीसी व पन्नी एवं मटियारी कलां गाँव में पीपे का पुल,मऊ अतवारा गाँव में इन्टर कालेज व क्षेत्र के कठौरा में एक डिग्री कालेज व कठौरा में एक आईआईटी कालेज व बाजार शुकुल में दूसरा आईआईटी कालेज, सत्थिन, टाडा व दखिनवारा में विद्युत पावर स्टेशन, वहीं चार करोड़ रुपये की मदद अब तक लोगों को बड़ी बीमारियों से पीड़ित को दिए जाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के चैडीकरण व शुद्धिकरण एवं दो फोर लेन सड़क व एक छः लेन की सड़क भी क्षेत्र के अंतर्गत बनाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.