न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पड़ोसी देश चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले जा रहा है। भारत में भी नोबल कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिये है। इस वायरस ने जिन्दगी की रफ्तार मानो थाम दी हो। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाजारों में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं माॅल, रेस्टोरेन्ट समेत अन्य सार्वजनिक स्थान भी खाली पड़े हैं।
कोरोना वायरस को लेकर शासन के निर्देशन में सभी विद्यालयों को दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। बच्चों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गयी हैं। इतना ही नहीं लोगों को इस वायरस से निपटने के लिए जागरूक कर सतर्क रहने की हिदायत भी दी जा रही है। जागरूकता के अभाव में ही यह वायरस अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। शासन द्वारा सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके बावजूद शहर क्षेत्र में आज भी माॅल, रेस्टोरेन्ट समेत अन्य सार्वजनिक स्थान खुले रहे। लेकिन खरीददारी करने के साथ ही खाने-पीने के लिए कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर दिखाई नहीं दिया। माॅल व रेस्टोरेन्ट संचालक ग्राहकों का इंतजार करते रहे। लेकिन पूरा दिन यहां सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा अति व्यस्ततम रहने वाला चैक बाजार भी लगभग खाली-खाली दिखाई दिया। कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक व्यक्ति बेहद सतर्क दिखाई दे रहा है। वह किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता। कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। हालात अगर यही रहे तो लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भविष्य में करना पड़ सकता है।