पिनाहट उसैत चंबल पुल हुआ क्षतिग्रस्त, आवागमन बंद यात्री परेशान – पैंटून पुल पर दबंग ट्रैक्टर स्वामी निकालते हैं ईटों से भरे ट्रैक्टर
न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल, पिनाहट उसैथ घाट पैंटून रोजाना ईटों से भरे ट्रैक्टर गुजरने के कारण पैंटुन पुल की गाडर टूटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया, वही ट्रैक्टर चंबल नदी में जाने से बच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया, जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट उसैथ घाट पर पैंटून पुल दो राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए हर वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाता है, इस वर्ष पुल देरी से बना मगर विभाग द्वारा पुल को मानक के अनुरूप बनाया गया था, वही पैंटून पुल से दबंग ट्रैक्टर स्वामी आए दिन रात के समय दर्जनों की संख्या में उत्तर प्रदेश से भट्टे से ईटों को भरकर बड़ी संख्या में गुजरते हैं, साथ ही पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा क्षमता से अधिक ईटों से भरकर मध्य प्रदेश मुरैना अंबाह के लिए बिक्री के लिए ले जाया जाता है, गुरुवार की देर रात्रि क्षमता से अधिक ईटों को लेकर पैंटून पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रहा था उसी दौरान मध्य प्रदेश सीमा में पुल का एक गाडर टूट गया, जिससे ट्रैक्टर चंबल नदी में जाते-जाते बच गया, पुल का गाडर टूटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया, ट्रैक्टर पुल पर फंसा होने के कारण काफी अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को वापस किया, ताकि कोई बड़ा हादसा नाजाये, वहीं मध्य प्रदेश महुआ थाना पुलिस ने कलेक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है, पैंटून पुल का रखरखाव करने वाले कर्मी राजवीर सिंह ने बताया के दबंग ट्रैक्टर स्वामी आए दिन रात्रि के समय दर्जनों की संख्या में ईंटों से भरे ट्रैक्टर पैंटून पुल से निकालते हैं विरोध करने पर गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, भजन अधिक क्षमता के कारण पुल के गाडर और वेल्डिंग कमजोर होती जा रही है, जल्द ही इन पर कारवाई की जाए,वही पैंटून पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों प्रदेशों को आने जाने वाले यात्रियों का आवागमन बंद हो गया है, जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही पुल पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।