न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। कारागार सुरक्षा एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अनुपस्थित जेलर से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा बैठकों में अक्सर अनुपस्थित रहने वाले जिला कमांडेंट होमगार्ड्स का जिलाधिकारी ने वित्तीय अधिकार सीज करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत जेल में नियमित रूप से साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था तथा वहां पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों से मिलाई पर प्रतिबंध रहेगा केवल फोन से ही वार्ता की जा सकेगी। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व सीओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एसडीएम व सीओ द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन आदि पर जॉइंट अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व अवैध परिवहन जनपद में किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए सभी एसडीएम व सीओ द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए तथा इस हेतु जरूरी प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए तथा ओवरलोड वाहनों पर एफ आई आर दर्ज कराई जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी ,समस्त क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे।