वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प एक नए इमीग्रेशन ऑर्डर लाने की तैयारी कर चुके हैं। ये ऑर्डर H-1B वीजा को लेकर है। इसी वीजा पर भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स अमेरिका जाकर काम करते हैं। अगर ये ऑर्डर पास होता है तो इन्फोसिस, विप्रो जैसी भारतीय कंपनियों में काम कर रहे आईटी प्रोफेशनल्स की नौकरियों पर खतरा हो सकता है।ये सब इमीग्रेशन रिफॉर्म्स के तहत किया जा रहा है
Home »International News »International » Trump To Sign A New Executive Order Aimed At Strangulating Work Visa Programmes
US में भारतीय IT प्रोफेशनल्स की नौकरियों पर खतरा, H-1B वीजा पर ऑर्डर लाएंगे ट्रम्प
DainikBhaskar.com | Jan 31, 2017, 10:57 AM IST
trump order, international news in hindi, world hindi news+6
अगर ट्रम्प के ऑर्डर पास करते हैं तो वे ओबामा के शुरू किए गए दूसरे फैसले को पलट देंगे।
वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प एक नए इमीग्रेशन ऑर्डर लाने की तैयारी कर चुके हैं। ये ऑर्डर H-1B वीजा को लेकर है। इसी वीजा पर भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स अमेरिका जाकर काम करते हैं। अगर ये ऑर्डर पास होता है तो इन्फोसिस, विप्रो जैसी भारतीय कंपनियों में काम कर रहे आईटी प्रोफेशनल्स की नौकरियों पर खतरा हो सकता है।ये सब इमीग्रेशन रिफॉर्म्स के तहत किया जा रहा है…
Advertisement
– व्हाइट हाउस के अफसर की मानें तो ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ये सब बड़े पैमाने पर इमीग्रेशन रिफॉर्म्स के तहत कर रहा है।
– एग्जीक्यूटिव ऑर्डर करीब-करीब ड्राफ्ट किया जा चुका है। सोमवार को कुछ वेबसाइट पर ये लीक हो गया था।
– इसके तहत न केवल H-1B और L1 वीजा प्रोग्राम में कटौती की जाएगी बल्कि स्पाउज (पति/पत्नी) को इस तरह का कोई वर्क वीजा नहीं दिया जाएगा। इस प्रोग्राम को ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन ने शुरू किया था।
– अगर ट्रम्प के ऑर्डर पास करते हैं तो वे ओबामा के शुरू किए गए दूसरे फैसले को पलट देंगे। अपने पहले ऑर्डर में ट्रम्प ने ओबामा के हेल्थकेयर प्रोग्राम को रद्द कर दिया था।
क्या बोला ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन?
– व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर के मुताबिक, “H-1B और दूसरे वीजा प्रोग्राम्स में इमीग्रेशन रिफॉर्म्स के तहत बदलाव किया जा रहा है।”
– “प्रेसिंडेट ट्रम्प कांग्रेस के साथ मशविरा कर इस पर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लाएंगे।”
ऑर्डर लाने से क्या होगा?
– ऑर्डर लाने के 90 दिन के अंदर होमलैंड सिक्युरिटी मिनिस्टर अमेरिका में काम कर रहे फॉरेन नेशनल्स का रिव्यू करेंगे।
– इसमें ये देखा जाएगा कि कहीं इमीग्रेशन रेग्युलेशन का वॉयलेशन तो नहीं हो रहा और ये अमेरिका के हित में है कि नहीं।
– ऑर्डर पास होने के बाद सभी पैरोल पॉलिसीज को टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
क्या है H-1B वीजा?
– H-1B वीजा एक नॉन-इमीग्रेंट वीजा है।
– इसके तहत अमेरिकी कंपनियां विदेशी थ्योरिटिकल या टेक्नीकल एक्सपर्ट्स को अपने यहां रख सकती हैं।
– H-1B वीजा के तहत टेक्नोलॉजी कंपनियां हर साल हजारों इम्प्लॉइज की भर्ती करती हैं।