न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के ईदगाह साइड प्लेटफॉर्म नंबर एक के नजदीक रेलवे लाइन पर शनिवार तड़के 5रू00 बजे के करीब बेल्डिंग टेक्नीशियन 30 वर्षीय धीरज कुमार खून से लथपत पड़ा हुआ मिला। घटना स्थल मौजूद लोग उसे आनन.फानन में अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पहुंच गई। इस सूचना पर आरपीएफ कमांडेंट भी घटना स्थल आ गए। मामले के खुलासे को लेकर अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी तो वहीं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक धीरज रेलवे टेक्नीशियन के रूप के कार्यरत था जो थाना शाहगंज अलबतिया रामजीत नगर कॉलोनी का रहने वाला था। धीरज कुमार की नौकरी रेल कर्मचारी रहे पिता अशोक कुमार के स्थान पर लगी थी। परिवार के लोगों का कहना है कि एक महिला से संबंधों के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया हैए परिवार के लोगों ने नामजद तहरीर देने की बात कही है।
वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि शव की जो स्थिति थी उससे लगता है कि धीरज को रेलवे लाइन पर लाकर उसके सिर पर किसी तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। जिस स्थान पर हत्या को अंजाम दिया गया वहां पर मृतक का जूता और एक अन्य व्यक्ति का जूता मिला है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बताया जाता है कि मृतक धीरज कुमार के दो बच्चे हैंए एक लड़का छः साल का और दूसरा दो साल का है। धीरज की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया हैं तो पत्नी सुधबुध खो बैठी है।