न्यूज़ वाणी ब्यूरो
विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा पिनाहट विश्व भर में फैल रही कौराना जैसी महामारी को लेकर लोग तरह.तरह के कयास लगा रहे हैं सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रमित प्रचार भी किए जा रहे हैं तो कहीं अंधविश्वास भी हावी नजर आ रहा है शुक्रवार को शाम ढलते ही अचानक घरो के मोबाइल पर सूचना आने लगी की अनहोनी से बचने के लिए अपने बच्चों पर सरसों के तेल के दीपक जलाकर मंदिरों पर रखें नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो जाएगी देखते ही देखते कुछ ही घंटों में महिलाएं दीपक लेकर मंदिरों पर पहुंच गई। मंदिर पर महिलाओं का तांता लग गया और रिश्तेदारी में भी फोन कर इस अफवाह के बारे में जानकारी लेते रहे मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली तक से इस अंधविश्वास की परंपरा के लिए फोन आ रहे थे पिनाहट के चावंड माता मंदिर महादेव मंदिर आदि में महिलाओं ने दीपक रखकर अनहोनी से बचने की मनौती मांगी जहां एक और विज्ञान इस महामारी को लेकर प्रयास में लगा है कि इसका एंट्री वायरस बना कर जल्द से जल्द हल निकाला जाए वही आज भी लोग अंधविश्वास में डूबे हैं।