जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए डीएम-एसपी ने मांगा जनसहयोग – नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बताये टिप्स

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन के निर्देशन में शनिवार को कैम्प कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित धर्म गुरूओं व गणमान्य नागरिकों से कल (आज) होने वाले जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए जनसहयोग की अपेक्षा की। इसके अलावा बैठक में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टिप्स भी बताये गये। आहवान किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगायें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में नोबल कोरोना वायरस के संक्रमा से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में सभी धर्मों के गुरूओं समेत जिले के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे देश व प्रदेश में बढ़ रहा है। इस जंग को हम सब मिलकर हर हाल में जीतेंगे। उन्होने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का ऐलान किया गया है। जिसको सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आगामी नवरात्र पर्व में धार्मिक आयोजनों को एकांत में अपने घरों पर ही करें ताकि धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न हो। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघरों आदि पर सामूहिक रूप से एकत्रित न हों एवं सामाजिक दूरी बनाये रखें। नमाज, पूजा आदि एकांत में अपने घरों पर ही करें। दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं अपने घरों को नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का घोल (10 लीटर पानी में तीन चम्मच पाउडर डालकर बनाये) से साफ-सफाई रखें। दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था करें। घरों एवं प्रतिष्ठानों के आस-पास साफ-सफाई रखें। कोई भ्रामक अफवाह न फैलायें। सभी धार्मिक स्थलों पर हैण्डवाश की सुविधा रखी जाये। सभी लोग नियमित रूप से साबुन से अपने हाथों को साफ रखें। डीएम एवं एसपी ने उपस्थित लोगों का आहवान किया कि इन निर्देशों पर अमल करके कुछ हद तक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। दोनों अधिकारियों ने आहवान किया कि इन निर्देशों पर स्वयं अमल करें और दूसरों को भी अमल करने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, चैधरी मोईन राईन, चैधरी गुड्डू राईन, पप्पन रस्तोगी, वीरेन्द्र पाण्डेय, मनोज त्रिवेदी, हाजी रईस राईन, मो0 आसिफ, मो0 सिद्दीक राईन, प्रभात द्विवेदी समेत अन्य तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.