कानपुर, लखनऊ, आगरा समेत पांच शहर होंगे सेनेटाइज, यूपी सीएम योगी ने झोंकी ताकत

लखनऊ (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चीफ सेक्रेटरी ने सभी कमिश्नर व डीएम को एडवाइजरी जारी कर दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके तहत ओपीडी को सीमित करने व गैरजरूरी ऑपरेशन टालने की सलाह दी गई है। मेरठ, प्रयागराज व गोरखपुर में हाल में निर्मित सुपर स्पेशियालिटी वार्ड में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गए हैं।चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी एडवायजरी में निर्देश दिया है कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद व नोएडा में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। इस दिन स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अभियान चलाकर फॉगिंग के जरिए सेनेटाइज किया जाए। कहा गया है कि कहीं भी 10 या उससे अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठी न होने दी जाये। साथ ही अस्पतालों में ओपीडी को सीमित करते हुए इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा जाए। वहीं, गैरजरूरी ऑपरेशंस को 15 दिनों के लिये टालने के आदेश दिये हैं।एडवायजरी में निर्देश दिया गया है कि अधिकारी सभी जिलों में सुनिश्चित करें कि जरूरी दवाओं की कमी न होने पाये। वहीं, जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिये गए हैं। एमआरपी नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी द्वारा मास्क व सेनेटाइजर की एमआरपी निर्धारित कर दी गई है। अगर इस कीमत से ज्यादा कोई भी इसे बेचते हुए पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।भविष्य में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसे भवनों-बिल्डिंग्स को चिन्हित करें, जहां क्वारंटाइन की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इसके अलावा आम लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूक्ता फैलाने के लिये होर्डिंग, बैनर लवागने के निर्देश दिये गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.