नई दिल्ली. 14 घंटे का जनता कर्फ्यू कहने को तो रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ, लेकिन देशभर से मिली तस्वीरों को देखकर लगा कि यह शनिवार से आहिस्ता-आहिस्ता चल रहा था। देश के तमाम राज्यों में लगभग लॉकडाउन है और सिवाय आवश्यक सेवाओं के सब कुछ बंद है। देश के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा है कि जनता ने खुद पर कर्फ्यू के लिए तैयारी की और उस पर अमल भी कर रही है। जनता कर्फ्यू के दौरान वाहन चालकों को फूल देकर उनसे घर पर रहने की अपील करते पुलिस कर्मी। दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे, नहीं तो बाहर भेज देंगे चेन्नई में महानगर पालिका ने बैनर लगाकर लोगों को मरीना बीच बंद करने की सूचना दी है। जनता कर्फ्यू के दौरान कश्मीर के डोडा में सड़कें खाली नज़र आईं। पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की