जनता कर्फ्यू के चलते बंद रही दुकानें सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा

बिंदकी फतेहपुर
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के तहत सुबह से ही सड़कों में सन्नाटा दिखाई देने लगा था रात्रि 9रू00 बजे तक यह सन्नाटा बना रहा दुकानें बंद रही सड़कों पर कोई नहीं दिखा यदा.कदा ही लोग आते जाते दिखाई दे रहे थे कुछ मेडिकल स्टोर खुला दिखाई दिए। पेट्रोल पंप पर भी बंद नजर आए जिससे वाहन भी नहीं चल पाए। जनता कर्फ्यू का वायरस पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो समय बताएगा लेकिन प्रधानमंत्री की अपील का पूरे देश में ऐतिहासिक असर पड़ा और पूरी तरह से जनता कर्फ्यू सफल माना जा रहा है वर्तमान समय में पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस से पीड़ित है जिसके चलते यह महामारी बढ़ती जा रही है कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है वहीं मृतकों की भी संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है इसको लेकर 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था और कहा था कि सुबह 7रू00 बजे से रात्रि 9रू00 बजे तक सभी लोग घर के अंदर कैद रहे उसी परिपेक्ष में रविवार को सुबह 7रू00 बजे से ही जनता कर्फ्यू शुरू हो गया था लोग अपने घरों से नहीं निकले लोगों ने अपनी दुकानें प्रतिष्ठा ने सुबह से ही बंद रखी सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा नगर के ललौली चौराहा गांधी चौराहा खजुआ चौराहा तहसील रोड मेन बाजार पाठक बाजार किराना गली बर्तन बाजार जैसे प्रमुख ऐसे स्थान जहां पर दिन रात व्यस्तता बनी रहती है लोगों को निकलने की जगह भी नहीं मिल पाती ऐसे स्थान सुबह 7रू00 बजे से रात 9रू00 बजे तक सन्नाटे देखे गए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस बल भी चलता नजर आया नगर के तथा आसपास के सभी पेट्रोल पंप भी बंद मिले जिससे बाइक तथा कार चालक ने पेट्रोल.डीजल नहीं चला सके केवल मेडिकल स्टोर ही खुले दिखाई दे रहे थे जनता कर्फ्यू का प्रभाव क्षेत्र के सभी इलाके में था ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शहरों की ओर नहीं आए और गांव में ही बने रहे निश्चित रूप से कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आवाहन के प्रति लोगों ने आस्था जताते हुए पूरा समर्थन किया है अब यह तो आने वाला समय बताएगा की जनता कर्फ्यू का कोरोनावायरस को रोकने में कितनी सफलता मिलेगी लेकिन यह निश्चित है देश और समाज हित को लेकर जनता एक साथ खड़ी हो गई है और आवश्यकता पड़ेगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आगे भी इसी तरह जनता कर्फ्यू का समर्थन करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.