रामपुर जेल प्रशासन ने कोरोना से निमटने के करे कड़े इंतेज़ाम

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामपुर: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रामपुर जिला जेल में भी सभी कैदियों के लिए इंतजाम किए गये हैंण् जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी कैदियों को मास्क दिये गये हैए जिससे सभी इसके संक्रमण से बच सकेण्
रामपुरः कोरोना वायरस ने पूरे देश के हर एक नागरिक को खौफ में जीने को मजबूर कर रखा हैण् लोग इस वायरस की वजह से अपनों से ही डर रहे हैण् जिला जेल में भी इस वायरस से निबटने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैंण् कैदियों के हाथ सैनिटाइजर से साफ कराए जा रहे हैंण् सेवलोन से परिसर को धोया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी समय.समय पर जांच भी कर रही है
जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि इस वक्त जिला कारागार रामपुर में 930 बंदी हैए जिनमें से 680 बंदियों को मास्क दिए गए हैंण् सैनिटाइजर से बंदियों के हाथ साफ कराये जा रहे हैण् फिनाइल से पूरे परिसर को साफ किया जा रहा हैण् बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही जेल के भीतर ही प्रवेश दिया जा रहा हैण्
उन्होंने कहा कि हमारे जेल के पुलिसकर्मी भी अपने हाथ को सैनिटाइजर से साफ करके अंदर आते.जाते हैंण् उसके अलावा समय.समय पर डॉक्टर भी बंदियों की जांच करते रहते हैंण् कुछ बंदी खांसी.ज़ुकाम के हैंण् उनका डॉक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा हैंण् फिलहाल मौजूदा हालात में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित बंदी हमारे यहां जेल में नहीं हैण्

Leave A Reply

Your email address will not be published.