फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गांव में हुये अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने उन्नाव के ठेकेदार को नोटिस दी है। डीएम ने एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण दिये जाने की हिदायत दी है। अन्यथा की स्थिति पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी हैं साथ ही डीएम ने 4485000 की राजस्व क्षति बताई। बताते चले की कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गाव के गंगा घाट पर अवैध बालू खनन का मामला प्रकाश में आया था जिसमें 11500 घनमीटर गंगा बालू का अवैा खनन किया गया था। इस खनन के मामले को लेकर बिन्दकी तहसील व उन्नाव जिले के बीघापुर की राजस्व टीम ने पैमाइश भी की थी लेकिन बीघापुर की राजस्व टीम द्वारा खनन की बात स्वीकार नही की गयी थी। इस मामले पर बिन्दकी एसडीएम ने जांच की आख्या जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को सौप दी है। जिस पर डीएम कुमार प्रशान्त ने अवैध खनन के मामले को गम्भीरता से लेते हुये उन्नाव की श्याम इन्टरप्राइजेज के प्रोपाइटर गोपाल पाण्डेय को नोटिस जारी की है। डीएम ने नोटिस में कहा है कि गुनीर गांव में 11500 घनमीटर गंगा बालू के अवैध खनन पर 4485000 की राजस्व क्षति हुयी है। डीएम ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अवैध खनन के मामले में स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये है। साथ यह भी कहा कि समय सीमा के अन्दर स्पष्टीकरण नही मिला तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Prev Post
Next Post