ट्रम्प के ऑर्डर के बाद दुबई में कुछ लोगों को US जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोका

Emirates एयरलाइंस की दुबई से न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और लॉस एंजिलिस के लिए रोजाना 11 उड़ानें हैं।
दुबई.अमेरिका में 7 मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री पर बैन के बाद सोमवार को दुबई एयरपोर्ट पर कुछ लोगों को यूएस जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ने इसकी पुष्टि की है। इतना ही नहीं, Emirates एयरलाइंस को अपने फ्लाइट अटेंडेंट्स और पायलट्स का रोस्टर बदलना पड़ा है। बताया जा रहा है कि एयरलाइन ने रोस्टर से मुस्लिम स्टाफ में बदलाव किया है। बता दें बीते शनिवार को ट्रम्प ने एक ऑर्डर पर साइन कर 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों को 3 महीने तक वीजा देने पर रोक लगी दी थी। क्या कहा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने…
– दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव पॉल ग्रिफिथ ने कहा- फिलहाल तो ये असर कम है। अभी सही आंकड़ा भी हमारे पास नहीं है। लेकिन, इतना जरूर कहा जा सकता है कि कुछ लोगों को उनके ओरिजन की वजह से फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया है।
– बता दें कि दुबई एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट है।
एयरलाइंस के वर्कर पर ज्यादा असर नहीं
– एमिरेट्स एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ”अमेरिका में एंट्री को लेकर किए गिए ये बदलाव सभी पैसेंजर्स और फ्लाइट ऑपरेशन क्रू पर लागू होते हैं।”
– ”इसी को देखते हुए हम नई जरूरतों के मुताबिक अपने क्रू मेंबर्स में वाजिब बदलाव कर रहे हैं।”
– एयरलाइंस के एक और स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त वर्कफोर्स है। इसलिए एयरलाइंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
– उन्होंने बताया कि एमिरेट्स दुनिया की सबसे बड़ी लंबा सफर तय करने वाली एयरलाइंस है। इसमें 23,000 फ्लाइट अटेंडेंट्स और तकरीबन 4000 पायलट्स का स्टाफ है।
– बता दें कि एमिरेट्स एयरलाइंस की ओनरशिप दुबई सरकार के पास है।
– इस एयरलाइंस की दुबई से न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और लॉस एंजिलिस के लिए रोजाना 11 उड़ानें हैं।
बाकी एयरलाइंस ने क्या कहा?
– यूएई में आबू धाबी के एतिहाद एयरवेज ने बैन के चलते उनकी फ्लाइट के क्रू पर पड़ने वाले असर को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है।
– वहीं, कतर एयरवेज के स्पोक्सपर्सन ने अपनी वेबसाइट पर स्टेटमेंट जारी कर रखा है कि अमेरिका जा रहे पैसेंजर्स को एंट्री के लिए ग्रीन कार्ड और डिप्लोमैटिक वीजा जरूरी है।
– एमिरेट्स और एतिहाद एयरलाइंस ने भी अपनी वेबसाइट्स पर ऐसे ही स्टेटमेंट डाल रखे हैं।
7 देशों से एंट्री पर लगा है बैन
– बीते शनिवार ट्रम्प ने प्रोटेक्शन ऑफ द नेशन फ्रॉम फॉरेन टेररिस्ट एंट्री इनटू द यूनाइटेड स्टेट्स’ नाम का एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया।
– इस ऑर्डर पर साइन होने के बाद 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों को 3 महीने तक वीजा देने पर रोक लग गई है।
– इन 7 देशों में इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन शामिल हैं।
– हालांकि, यूएस की एक कोर्ट ने फिलहाल इस फैसले पर रोक लगा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.