न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
खीरी। सदर चैराहा व हैदराबाद के ममरी चैराहे में लॉक डाउन का असर पूरी तरह से दिख रहा है। चैराहा में चारों ओर सन्नाटा पसरा है। कुछ लोग सड़क पर निकले तो पुलिस ने उन्हें वापस घर भेज दिया। गोला में चारो तरफ बाजार बंद व जरूरी सामान की ही दुकान खुली है। सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर लॉक डाउन का समर्थन की लगातार अपील कर रहे हैं। कोई घरों में अपनी बागवानी को सही कर रहा है तो कुछ लोग सामूहिक रूप से टीवी देख रहे हैं। कहीं पर घरों में आज लॉक डाउन के दिन पकवान आदि बनाकर लुफ्त उठाने की योजना है। वही गोला प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी आर के वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक सुनीत सिंह ने अपने पूरे फोर्स साथ कोरोना की परवाह न करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर हम सब की जान की हिफाजत कर रहे है । ऐसे पुलिस वालो को हम सब लोग दिल से सलाम करते है। क्षेत्राधिकारी आर के वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आवाहन पर लॉक डाउन की अपील को लोगों ने स्वीकार किया है। और सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं। आप सभी लोग ऐसे ही माहौल बनाये रखें जिससे प्रसासन को ज्यादा दिकत का सामना न करना पड़े। उधर हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार बरेली व लखीमपुर सहित 15 जिलों में 22 से 25 तक का लॉकडाउन रखने का निर्देश जारी किया गया था। जिसके चलते क्षेत्र की जनता से अपील है कि इसका कड़ाई से पालन करें और कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ने का सार्थक कदम उठाने के चलते हम सब पुलिसकर्मियों का सहयोग करें। जिसके चलते गांव कस्बों शहरों में जाकर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।