अगले आदेशों तक माल, जिम सहित मीट-माॅस की दुकानों पर लटकेंगे ताले

फतेहपुर। नोवेल कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी नित्य नए कदम उठा रही हैं। ताकि दुनिया के अन्य देशों में आई तबाही के मुकाबले देश में इस पर काबू पाया जा सके। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने भीड़भाड़ वाले इलाकों अर्थात शापिंग माल, बडी दुकानों, जिम के अलावा मीट व माॅस की दुकानों को भी अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने सोमवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए शहर में एनाउन्स कराकर आदेश का पालन करने के लिए प्रतिष्ठानों को सचेत किया है। उधर रोजमर्रा की जरूरतों वाली वस्तुओं की दुकाने यथावत खुली रहेंगी।
नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के साथ-साथ इसको हराने के लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी नाना प्रकार के उपाय किये हैं। उन्होने बताया कि इस बीमारी पर काबू के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित किया गया है। इनमे शापिंग माल, जिम, सिनेमाहाल, कपड़ों की बडी दुकाने तथा बडे-बडे जनरल स्टोरों में भीड को रोकने के लिए इन प्रतिष्ठानों को अगले आदेशों तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ईओ ने यह भी बताया कि मीट, माॅस व मछली की दुकानों को भी बंद में शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि जनता की रोजमर्रा की जरूरतों की आपूर्ति वाली दुकानों पर यह आदेश प्रभावी नही होगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि रोजमर्रा की जरूरतों में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की खरीद करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि एक दुकान पर अधिक भीड़ न हो ताकि कोरोना जैसी संक्रमण वाली बीमारी से आमजन को बचाया जा सके। उन्होने सख्त लहजे में बडे प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी कि यदि आदेशों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.