12 बजे आज रात से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन, घर से निकलने पर पूर्ण पाबंदी

नई दिल्ली- पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया। यह लॉकडाउन आज रात 12 से लागू हो जाएगा। इस दौरान सभी को बाहर निकलने से मनाही होगी। पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें।

अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा। आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी।
लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.