कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वितरक संघ ने बनाई सात सदस्यीय टीम: प्रदीप – जरूरती सामानों की करते रहें सप्लाई, न हो माल की किल्लत
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो चुका है। शासन के मिल रहे निर्देशों पर सभी जनपदवासी अमल भी कर रहे हैं। इसी दिशा में जिला वितरक एसोसिएशन ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संघ ने सात सदस्यी टीम घोषित कर दी है। जरूरती सामानों की सप्लाई करते रहने का वितरकों से आहवान किया गया है। ताकि लोगों को जरूरी चीजें आसानी से मिलती रहें। सदस्यों के मोबाइल पर फोन करके होम डिलेवरी की सुविधा भी ली जा सकती है।
उक्त बातें जिला वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि उन्होने सभी वितरक भाईयों से अपील किया है कि कोई भी वितरक बाहर से आ रहे किसी भी कम्पनी के एरिया प्रतिनिधि से 31 मार्च 2020 तक बाजार न करवायें। जहां तक हो सके जरूरत की चींजों की सप्लाई बराबर करते रहें। जिससे लोगों को बाजार में किसी भी चीज के लिए दिक्कत का सामना न करना पड़े और बाजार में किसी सामान की किल्लत न हो। उन्होने निर्णय लिया है कि इस महामारी से बचने के लिए संगठन कदम उठायेगा। इसी के तहत सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें महामंत्री अनिल सिंह गौतम, साजन गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, अनिल अग्निहोत्री, राजीव पुरवार, विवेक श्रीवास्तव, विजय साहू को शामिल किया है। इन सदस्यों के फोन नम्बर पर फोन करके होम डिलेवरी की सुविधा भी ली जा सकती है। ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। यह व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है कि ज्यादा लोग बाजार में न रहें एवं लोगों में दूरी बनाकर कोरोना जैसी बीमारी को भगया जा सके। सभी लोग कम से कम माल वाहन बाहर निकालें एवं सभी प्रतिष्ठानों में सेनेटाइजर रखें। रास्ते में लोगों को जागरूक करें। घर वापस लौटकर हाथ एवं मुंह को साबुर से जरूर धोएं। उन्होने कहा कि इस महामारी को जड़ से मिटाने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होने कहा कि शासन से मिल रहे निर्देशों पर भी अमल करने की जरूरत है। उन्होने सदस्यों के हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये। अनिल सिंह गौतम 9415482215, राधेश्याम गुप्ता- 9415482474, अनिल अग्निहोत्री, 8299423643, विजय साहू 9305271767 आदि हैं। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन नम्बरांे पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर महामंत्री अनिल सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष साजन गुप्ता मौजूद रहे।