न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की टीमों द्वारा मार्गों एवं वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। देश भर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनकी रोकथाम के लिये प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण में आम जनमानस के सम्पर्क में आने से रोकने एव कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों को 27 मार्च तक लॉक डाउन का निर्देश दिया गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद को सड़कों गलियों में बैक्टीरिया की रोकथाम के लिये दवाइयों का छिड़काव का निर्देश दिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका की टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर दवाइयों का छिड़काव करने के साथ ही वार्डों में जाकर गालियों एव नालियों में दवाइयों का छिड़काव करती रही। कई टीमो में बंटी टीमें सड़को की दोनों ओर दवाइयों का छिड़काव किया गया जबकि कुछ टीमो को वार्डो में भेज कर गलियों में एंटी लार्वा छिड़काव किया गया। टीम में शामिल कर्मियों द्वारा दवाइयों का छिड़काव करने के साथ ही लोगो से अपने घरों के आस पास गंदगी न फैलाने साफ सफाई बनाये रखने एव वायरस से बचने के किया घरो में ही रहने का संदेश दिया गया।