न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नोवल कोरेाना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने इससे बचाव के लिए नाना प्रकार के इन्तेजाम किये हैं। इसी के तहत आम लोगों को घर में सीमित रखकर वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक बाइक पर एक व्यक्ति तथा कार पर चालक व एक अन्य व्यक्ति को बैठने के लिए अधिकृत किया है। मुख्यमंत्री के इस निर्देश का मंगलवार को पहले दिन ही जमकर उल्लंघन किया गया। लोग एक बाइक पर दो तथा तीन लोग फर्राटें भरते हुए सड़कों पर दिखे। लेकिन इन्हे रोकने के लिए किसी ने पहल नही की। जबकि चैराहों-चैराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं।
बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य सरकारें भी सख्त से सख्त कदम उठा रही हैं। इन कदमों का अनुपालन कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं। मंगलवार को इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा एक मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति तथा चार पहिया कार पर चालक के अलावा एक व्यक्ति को बैठने की इजाजत दी गयी है। लेकिन जिला मुख्यालय सहित कस्बों व गांवों में पहले ही दिन देखा गया कि एक मोटर साइकिल पर दो से तीन व स्कूटी पर भी दो-दो लोग फर्राटे भरते हुए पाये गये। चैराहों व शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात पुलिस के जवानों ने आदेशों का उल्लंघन करने वालों को न तो रोकने की कोशिश की और न ही उनसे कोई पूंछतांछ करके हिदायत देने का काम किया। ऐसे में लोग यही कहते सुने गये कि यह भारत देश है। यहां कानून बनते हैं। लेकिन कानून को तोड़ने के कायदे भी निकाल लिए जाते हैं। देखना है कि पुलिस प्रशासन वन बाइक-वन मैन व एक कार पर एक चालक व एक व्यक्ति की अनिवार्यता को अमलीजामा पहनाने में कहां तक कामयाब होता है।