सरकार के प्रयासों की बाजार में उड़ी धज्जियां, उमड़ी भीड़ – बड़े प्रतिष्ठानों को बंद करा पुलिस ने खड़े किये हाथ
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नोवेल कोरोना वायरस को एक-दूसरे के जरिए फैलने से रोकने की खातिर प्रदेश सरकार ने भीड़भाड वाले इलाकों के साथ ही शापिंग माल, जिम, सिनेमाहाल, जिला अस्पतालों की ओपीडी, रोडवेज बसें, टेªनें व हवाई सेवाओं को जहां ठप्प कर दिया है। वहीं मंगलवार को लगने वाली लाला बाजार की साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड ने शासन के इस दिशा निर्देशों के साथ-साथ प्रयास पर पानी फेर दिया। कुल मिलाकर प्रशासन व पुलिस की अनदेखी के चलते बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ ने बचाव के इस उपाय को ठेंगा दिखा दिया। बाजार को लेकर प्रशासन ने पीलू तले चैराहे व चैक पर कोई भी रोकटोक के लिए जवान तैनात नही किये थे।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी को पत्र जारी कर सरकार के सुझावों का अनुपालन कराने की हिदायत दी थी। इस निर्देश पर नगर पालिका परिषद की ओर से सोमवार को लाउडस्पीकर के जरिए शापिंग माल व भीडभाड वाले प्रतिष्ठानों को बंद रखने का प्रचार कराया था। इस प्रचार के बाद शायद नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन गहरी नींद में सो गया। जिसका नतीजा यह रहा कि मंगलवार को लाला बाजार में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में उमडने वाली भीड को रोका नही जा सका। पीलू तले चैराहे से लाला बाजार व चैगलिया तक साग, सब्जी, फल व अनाज की दुकानें पूर्व की भांति सुबह से ही सज गयी थीं। जहां लोगों ने वायरस की परवाह किये बिना जमकर खरीददारी की। उमडी इस भीड में पुरूष व महिलाएं भी शामिल रहीं। अधिकांश लोग बिना मास्क लगाये ही खरीददारी करते दिखे। प्रशासन की इस अनदेखी पर लोगों का कहना था कि यदि कोरोना के कहर से बचाने के लिए सरकार व प्रशासन सक्रिय हैं तो बाजार में लगने वाली दुकानों के साथ-साथ खरीददारों पर भी रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए था।