न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नोवेल कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हुसैनगंज पुलिस ने डाक्टरों की टीम के साथ असनी गंगा पुल पर आने-जाने वाले वाहनों को रोका और सघन जांच पडताल करने के बाद उन्हे घर में ही रहने की सलाह देकर रवाना किया। डाक्टरों की टीम ने इस पार व उस पार से आने-जाने वालों की जांच भी की। लेकिन कोई भी संक्रमित व्यक्ति नही मिला।
हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक निशीकांत राय ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत असनी गंगा पुल पर रायबरेली जनपद व अपने जनपद से आने-जाने वाले बाइक सवारों, चार पहिया सवारों व पैदल यात्रियों को रोककर कोरोना से बचाव के उपाय बताये गये। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बेवजह घरों से न निकलने की जहां सलाह दी गयी। वहीं मुंह पर मास्क लगाने, हांथ धोने के लिए सैनिटाइजर के अलावा दिन में कई बार साबुन से बीस सेकेण्ड तक हांथों व नाखून को धोने, खांसी, जुखाम व बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जांच कराने तथा सांस लेने में दिक्कत आने वाले व्यक्तियों से एक मीटर दूरी बनाये रखने की सलाह दी गयी। पुलिस व डाक्टरों की टीम ने लाक डाउन का पूर्णरूप से पालन कर महामारी से बचने पर जोर दिया।