सिपाही के सूने घर से नगदी व जेवर सहित ढाई लाख की संपत्ति चोरी – सुबह चोरी के घटना की जानकारी हुई तो मचा हड़कंप

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। सिपाही के सूने घर में आंगन में पडे जाले का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर के अंदर घुसे और तेरा हजार रुपए नगद व जेवरात सहित लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो चोरी की जानकारी हुई। जिस पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गृहस्वामी सिपाही वर्तमान समय में प्रयागराज जनपद में कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बराती नगर के रहने वाले अवधेश कुमार सोनकर वर्तमान समय में प्रयागराज जनपद में सिपाही पद पर तैनात हैं इन दिनों की छुट्टी में आए थे और अपने परिवार के साथ घरेलू कार्यक्रम में अपने गांव इब्राहिमपुर थाना कल्याणपुर गए थे। इधर रात को सूना घर देख अज्ञात चोर पड़ोस के घर के द्वारा छत पर पहुंचे और आंगन में लगे जाले के ताले को तोड़ दिया और सीधे आंगन में घुस गए चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ दिया। बक्सों के ताले तोड़ दिए और 13 हजार रुपए नगद के अलावा दो सोने के मंगलसूत्र तीन चैन बाला चांदी के 2 जोड़ी पायल तोड़िया सहित करीब ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह जब पड़ोसियों ने आंगन के जाले को खुला देखा तो चोरी की जानकारी हो पाई। इस पर गृह स्वामी अवधेश कुमार को मोबाइल द्वारा सूचित किया गया वह अपनी पत्नी के साथ घर आए तो चोरी की घटना देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची चोरी की घटना की तहकीकात किया। चोरी की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा वाले के लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
एक और घर में चोरी का किया गया प्रयास
रात को अज्ञात चोरों ने सिपाही के सूने घर का आंगन का जाला तोड़कर नगदी व जेवर सहित ढाई लाख की संपत्ति कर ले गए। वहीं सिपाही अवधेश कुमार के घर के ठीक सामने सीआरपीएफ के जवान बुद्ध प्रकाश का मकान है। फिलहाल घर खाली रहता है लेकिन गेट में ताला लगा हुआ था। चोरों ने सूना घर समझकर उसका भी ताला तोड़ दिया लेकिन अंदर कोई सामान ना होने के कारण चोरी की घटना नहीं हो पाई। बताते चलें कि बुद्ध प्रकाश मोहल्ला बराती नगर में ही अपने दूसरे घर में सपरिवार रहते हैं। जबकि यह मकान खाली पड़ा रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.