मुरादीपुर कस्बे के स्वीट हाउसों ने महामारी को बना रखा मजाक

न्यूज वाणी ब्यूरो
चौडगरा/फतेहपुर। इन जलपान गृहों में नहीं है कोई कोरोना नामक महामारी से बचने की सामग्री। ताजा मामला जनपद के मुरादीपुर कस्बे का है। जहां पर स्वीट हाउस (जलपान गृहो) में ऐसा दिख रहा है कि इनको कोरोना सिर्फ एक मजाक लग रहा है।
बताते चले कि प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार लोगो को बताया जा रहा है कि मुँह में मास्क लगाये और हाथों को साबुन से धुलते रहे। मगर जब स्वीट हाउसों को देखा गया तो किसी भी प्रकार का कोई साबुन या सेनेटाइजर उपलब्ध नही है। यह तक ग्राहक तो दूर मालिक तक किसी भी प्रकार से कोरोना से बचने का उपाय नही कर रहे है न ही मुह में मास्क लगा रहे है और लोगो से उसी प्रकार हाथ मिलाते है और उसी हाथ से खाने पीने का सामान भी ग्राहकों को देते है। क्या इनको पर्सनली तौर से सरकार को बताना होगा या फिर आ पाएगी समझदरी या इसी प्रकार लोगो को ये दुकानदार महामारी की ओर घसीटते रहेंगे। जबकि देखा जाए तो अधिकारी व अन्य डिपार्ट के भी अधिकारियो का आवागमन बना रहता है। मगर उनके भी आंखों में बंधी रहती पट्टियां या फिर ये भी समझते है मजाक अब देखना ये है कि क्या हो पाएगी को इन जलपान ग्रहों में कोई कार्यवाही या फिर लोग खीचते रहेंगे बीमारी की ओर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.