डीएम ने 16 बिंदुओं पर कड़ाई से पालन करने की दी हिदायत

न्यूज वाणी ब्यूरो
नगर निगम के सभागार में आज उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एवं नवनियुक्त नगर आयुक्त ने पार्षदों की आपात बैठक में उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही।
एसडीएम ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा 16 बिंदुओं पर कड़ाई से निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें यदि होटल में कोई यात्री ठहरा है तो उसे होटल स्वामी जबरदस्ती बाहर नहीं निकाल सकता। पांच लोगों से अधिक व्यक्ति यदि एक स्थान पर पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर सिर्फ वही व्यक्ति निकलेंगे जिन्हें उपचार संबंधी जरूरी कार्य हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सीमाएं सील की गई है। सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों समेत प्रतिष्ठान संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर अमुक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपात बैठक पर सभी पार्षद मौजूद रहे। समीक्षाओं के लिए प्रतिदिन नगर निगम सभागार में 12 बजे पूरे दिन की समस्याओं की समीक्षा की जाएगी और जो परेशानियां सामने आई हैं उनको खत्म करने के लिए पार्षदों से एवं उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त एवं मेयर आपस में मिलकर समीक्षा करेंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा भी अपना नंबर सार्वजनिक किया गया। अगर किसी व्यक्ति को कोई भी इमरजेंसी होती है तो वह नंबर मिला कर हमसे संपर्क कर सकता है। मेयर चैधरी ने यह भी आश्वासन दिया है कि शहर में किसी भी तरह की कोई कालाबाजारी न हो और खाने-पीने का सामान सभी को उचित दरों पर दिया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.