आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर रोक लगाई जाए- डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में जनपद के आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिशचित करने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जानकारी बाजारों से ले लें। ताकि किसी भी वस्तु की कमी न हो। उन्होंने कहा कि बाजार में स्टॉक की लगातार जांच करते रहें, उपलब्ध स्टॉक सप्लाई चेन में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर भी रोक लगाई जाए। एमआरपी से ज्यादा कीमत पर वस्तुओं को बेचने वालों को चिन्हित कर पुलिस के सहयोग से संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए तथा स्पष्ट जानकारी सभी अधिकारियों के साथ साझा की जाए। उन्होंने मण्डी सचिव को निर्देश दिए कि सब्जियों की नियमित सप्लाई होती रहे। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि ठेले पर चाट, मांस, मछली आदि बेच रहे हैं उनको रोक जाए तथा उनको प्रेरित किया जाए की वह फल, सब्जी, दूध, ब्रेड गली-गली जाकर बेचें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी बाहर से आने वाली आवश्यक वस्तुओं की गाड़ी है उन पर पर्ची चस्पा कर दें ताकि उनका आवागमन आसानी से हो सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से पशुओं के भूसे व खाने की जानकारी भी ली। केवल अति आवश्यक सामग्री वाली दुकाने ही खोली जाएं। ऑटो, प्राइवेट बस, ई- रिक्शा आदि ट्रांसपोर्ट के साधन बन्द कराये जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.