न्यूज वाणी ब्यूरो
गदागंज रायबरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के लॉक डाउन के दूसरे दिन सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा लोग घरों से नहीं निकले केवल अस्पताल और मेडिकल स्टोर और फल राशन खरीदने के लिए ही कुछ लोग सड़कों पर दिखे सुबह से ही गदागंज थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव एसाई कल्लू सिंह एसाई राजबहादुर कानूनगो की देख रेख में दूध और सब्जी की सप्लाई की गई सारा दिन गदागंज दीन शाह गौरा कुरौली बुधकर के मुख्य चैराहे तथा सड़कों पर पुलिस दिखाई देती रही आने जाने वालों को लौटाया गया स
गुरुवार को लॉक डाउन का दूसरा दिन था। सुबह से ही सड़कें खाली दिखाई दे रही थी मॉर्निंग वॉक करने वाले भी लोग नहीं दिखे केवल सफाई कर्मचारी सफाई करते दिखाई दिए सकरीब 9रू00 बजे से कहीं-कहीं पर दूध की बिक्री हो रही थी सकोरोनावायरस के चलते लोग एक दूसरे से एक मीटर से अधिक खड़े नजर आए हालांकि अधिकांश लोग घरों के अंदर सारा दिन कैद रहे सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा गदागंज के चैराहा दीन शाह गौरा कुरौली बुधकर धमधमा सहित अधिकांश स्थानों में सन्नाटा सारा दिन छाया रहा। मुख्य स्थानों पर पुलिस भी पूरे दिन मौजूद रहे एक या दो लोग जहां भी कोई आते जाते दिखाई दिए पुलिस उन्हें रोक कर पूछते थे कि आपको कहां जाना है यदि अस्पताल या मेडिकल स्टोर जाता दिखा तो उसे जाने दिया गया वरना वापस घरों को लौटा दिया गया और कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर लाक डाउन किया गया है सभी लोग इसका सहयोग करें सभी के जीवन की भलाई के लिए यह किया जा रहा है जिस पर लोग स्वेच्छा से अपने घरों को वापस होते दिखाई दिए गदागंज थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने अपने एसाई कल्लू सिंह राजबहादुर व पूरे स्टाफ के साथ मुस्तैदी व सतर्कता से कहीं भी भीड़ भाड़ का माहौल नहीं दिखा और शांति पूर्वक लोगों ने खरीदारी कर अपने घर को वापस गए।