अनिश्चितकालीन धरना कर साथी के हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री साथी कर्मचारी के साथ हुयी मारपीट मे वांछितों की गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध मे ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की समन्वय समिति के तत्वाधान मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी किये जाने व अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया।
मंगलवार को विकास भवन परिसर स्थित प्रांगण मे ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान मे 22 मार्च को विकास खण्ड हसवा मे सभी कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले एवं वांछित की अब तक गिरफ्तारी न किये जाने से आहत होकर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये एवं वांछितों की गिरफ्तारी न किये जाने तक धरने का आहवान किया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीराम गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज के सभी कार्य ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा किये जाते हैं। ऐसे मे सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्यवन कराया जाना चुनौती भरा होता है। ऐसे मे साथी कर्मचारी के साथ मारपीट किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है। कर्मचारी को सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक हो गया है। साथी कर्मचारी पर हमला करने वाले वांछित हमलावरों की गिरफ्तारी न होने तक अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। अधिकारियोें व कर्मचारियों के मान सम्मान से किसी तरह का समझौता नही किया जायेगा जिसके लिये आर-पार की लड़ाई लड़कर न्याय हासिल किया जायेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या मे ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।