लॉक डाउन का पूरा अनुपालन कर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें: डीएम – कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर व्यापारियों व अन्य लोगों के साथ की बैठक
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आवाहन पर किए गए 21 दिनों के लॉक डाउन का पूरी तरह से अनुपालन करें। लोग घरों से मत निकले आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और उसे समाप्त भी किया जा सके। यह बात जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में आयोजित व्यापारियों तथा अन्य लोगों के साथ की गई बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व के साथ भारत देश में भी प्रभाव डाल चुका है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि इस महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें पूरी तरह से घर के अंदर बनी रहे घरों में या जहा भी रहे आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें कम से कम 1 मीटर की दूरी पर एक दूसरे से बैठे या बातचीत करने के दौरान भी 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का सभी लोग पालन करें यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी कानूनी कार्रवाई होगी बेवजह सड़कों पर मत घूमे घरों में बने रहें जिससे दूसरों के जीवन के साथ अपने जीवन को भी बचाया जा सके। इस मौके पर उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह तहसीलदार गणेश सिंह यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक के अलावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार लोहिया नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार गुप्ता सफाई स्पेक्टर नगर पालिका परिषद राजेंद्र कुमार सिंह प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला सहित तमाम अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारियों को आश्वस्त किया कि लॉक डाउन का अच्छा साहब पालन किया जाएगा जो लोग बेवजह बाहर निकल आते हैं उनको समझाया जाएगा कि घरों में रहे ताकि इस कोरोनावायरस संक्रमण को रोका जा सके समाप्त किया जा सके और एक बार फिर जनजीवन सामान हो सके।