लम्बी दूरी तय कर पैदल आये दिहाड़ी मजदूर – मजदूर बोले- शासन व प्रशासन ने नहीं कराया भोजन का इंतजाम

न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
खीरी। गोला में उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने का किया इंतजाम। बताते चलें कि इस समय कोरोना वायरेस जैसी संक्रामक बीमारी को लेकर तरह-तरह के बचाव को लेकर जनता कफ्र्यू लगाया गया। जहाँ अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर मजदूरी कर अपने परिजनों का पेट पाल रहे मजदूरों को फैक्ट्रियां बंद होने के कारण घर वापसी करना पड़ रहा है। लेकिन संसाधनों की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें पैदल ही घर वापस जाना पड़ रहा है। जो चलते-चलते जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला गोकर्ण नाथ सदर चैराहा पहुँचे जहाँ उन्हे उपजिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव, क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा के व डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चाय नाश्ता कराया साथ ही कहा कि आप सभी लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं आप सभी को सुरक्षित आपके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए हम लोग पूर्ण रूपेण व्यवस्था करेगे और सभी मजदूरों उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाया जाएगा। सभी मजदूरों ने एक स्वर में बताया कि इतनी दूरी तय की लेकिन कही भी सरकार द्वारा भोजन पानी आदि की समुचित व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई। हां अश्वासन तो जरूर दिया गया व्यवस्था किसी ने नहीं की। मजदूरों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि हम लोग पिथौरागढ़, दिल्ली, मुरादाबाद, हरिद्वार आदि से पैदल चलकर अपने बच्चों के साथ यहाँ तक पहुँचे है। वही दूसरी ओर शासन प्रशासन गरीब, मजदूरों को पेट भर भोजन दिये जाने का राग अलाप रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.