चौकी प्रभारी ने गरीब परिवार के लिए अनाज की कराई व्यवस्था

न्यूज वाणी ब्यूरो /चाँद मियाँ खान
संसारपुर/खीरी। थाना मैलानी की संसारपुर चैकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव ने मानवता व दरियादिली की मिशाल पेश करते हुए चैकी पर भूख से तड़पते आये गरीब परिवार को राशन व खाने पीने की सारी चीजें उपलब्ध कराई।
पीड़ित परिवार के घर पिछले दिन से खाना नही बना था। कस्बा निवासी चिरौंजी लाल पुत्र द्वारिका मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू से वो मजदूरी पर भी नही गया जिससे 4 दिन में ही उसके घर पर अनाज व खाने पीने की सारी चीजें खत्म हो गयी। आज लगभग 12 बजे चिरौंजी लाल अपने पूरे परिवार के साथ चैकी पर आकर रोने लगा और बताया कि हम बहुत भूखे है और एक दिन पहले से ही कुछ नही खाया है। जिसके बाद चैकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव ने मानवता दिखाते हुए भूखे परिवार को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल,5 किलो आलू, 1 लीटर सरसो तेल, 1 पैकेट सब्जी मसाला, 5 पैकेट बिस्कुट,1 किलो दाल,1 किलो नमक की व्यवस्था अपनी जेब से कराई। इस नेक काम से चैकी प्रभारी की कस्बे समेत पूरे क्षेत्र में प्रशंसा होती दिखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.