एक भी व्यक्ति को नहीं होगी खाद्यान्न की कमी- पंकज

न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव। लाॅक डाउन की आपातकालीन स्थिति में लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने समस्त सामग्री के वितरण के लिए निजी कंट्रोल रुम शुरु कराया। जिसका नंबर 9044484506 है। जिस पर काॅल करने से सभी जरुरी खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी कराई जाएगी।
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को लाॅक डाउन के दौरान कोई दिक्कत न हो और उन्हें मूलभूत आवश्यकताओं की कमी न हो इसके लिए होल सेल के रेट पर दाल, चावल, सब्जी आदि की होम डिलीवरी कराई जा रही है। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी लोग घर में रहें यही राष्ट्रहित में सबसे बडा योगदान होगा। किसी भी नागरिक को घर से न निकलना पडे। इसके लिए जरुरी चीजों की आपूर्ति सभी के घरों तक कराई जा रही है। इसके लिए उन्होंने निजी रुप से 50 लोगों को होम डिलीवरी के लिए लगा रखा है। उन्होंने बताया कि दिहाडी मजदूरों व असहाय लोगों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आज उनके घर पर ऐसे 86 लोग पहुंचे थे। जिनको सोशल डिस्टेन्शिंग बनाए रखते हुए भोजन कराया गया व उनका नंबर नोट किया गया सभी असहाय लोगों को लंच पैकेट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने आश्वस्त किया कि एक भी व्यक्ति को खाद्यान्न की कमी नहीं होगी। जिसे भी परेशानी हो वह उनके कंट्रोल रुम के नंबर पर काॅल करे। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा जनकल्याण के लिए 1 लाख 70 हजार करोड का राहत पैकेज देने के लिए आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.