न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। कुरारा कस्बे में स्थानीय नगर पंचायत सभागार में कोविड-19 नोबेल करोना वायरस की आपदा को दृष्टिगत रखते हुए नगर वासियों को खाद्य सामग्री सब्जी फल आदि की होम डिलीवरी को लेकर किराना व्यापारियों तथा सब्जी विक्रेता संघ की आवश्यक बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया तथा इनके फोन नंबर की सूची नगर में चस्पा कराने का प्रयास किया जाएगा।
नगर पंचायत सभागार में उप जिलाधिकारी राजेश चैरसिया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता तथा थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह के साथ कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा किराना व्यापार संघ व सब्जी तथा फल विक्रेता संघ के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर दुकानों में अनावश्यक भीड़ एकत्र ना होने पाए इसके चलते होम डिलीवरी में खाद्य सामग्री तथा फल व सब्जी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने कहा कि किराना व्यापारियों तथा सब्जी व फल विक्रेताओं के फोन नंबर कस्बे के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर दिए जाएंगे आवश्यक खाद्य सामग्री के लिए नजदीक वाले दो दुकानदार को संपर्क कर फोन से सामान घर में मंगा सकते हैं तथा व्यापारियों से ओवर रेटिंग ना करने तथा जमाखोरी ना किए जाने के निर्देश दिए तथा शासन के प्रत्येक निर्देश का पालन किया जाएगा इस अवसर पर बैठक में रामकरण गुप्ता संतोष गुप्ता सुबोध गुप्ता अरुण गुप्ता संजय गुप्ता कमलेश कोई रहीस खालिद निजाम जीशान अजमेरी सुल्तान आदि मौजूद रहे।
Next Post