न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। ऐसे समय जब पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है और कोरोना के वजह से हालात बेकाबू है तब सब्जी मण्डी खेरागढ़ के हालात नरकीय हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि इस समय सरकार ने हर क्षेत्र को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किये हुये हैं लेकिन फिर भी यूँ तो साफ सफाई एवम दवा का छिड़काव करने हेतु भी शासन के लोग नामित किये हुये हैं लेकिन फिर भी खेरागढ़ सब्जी मण्डी के हालात लापरवाही को बयाँ कर रही हैं लोग जब सुबह सुबह यहाँ सब्जी इत्यादि लेने जाते हैं तो गन्दगी व बदबू के वजह से साँस लेना दुश्वार हो जाता है। मंडी अध्यक्ष लायक सिंह सिकरवार ने बताया कि मंडी में कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं की जा रही हैं जिससे ग्राहकों व आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अब देखना होगा क्या मण्डी समिति के अधिकारी व नगर पंचायत खेरागढ़ के लोग इस स्थिति को लेकर गम्भीर होंगे या फिर स्थिति दर- बदतर होती जायेगी।