कोरोना नियाभर में छह लाख लोग चपेट में , 27,982 की मौत, जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल

वाशिंगटन- कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में छह लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है जबकि 27,982 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के विश्‍व में सबसे अधिक 104,837 मामले सामने आए हैं जबकि 1,711 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना ने इटली में कोहराम मचा रखा है। इटली में अब तक 9,134 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है जबकि 86,498 मामले सामने आए हैं। आइये जानते हैं क्‍या है दुनिया के हालात…

चीन में तीन की मौत, 54 नए केस
चीन में दूसरे देशों से कोरोना से संक्रमित होकर आए 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे आयातित मामलों की संख्‍या 649 पर पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 3,295 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि फ‍िलहाल कोविड-19 का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया है। चीन में अब तक 81,394 मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की मानें तो हुबेई प्रांत के विभिन्‍न इलाकों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है।
रान में 24 घंटे में 139 की गई जान

ईरान में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2,517 नए केस सामने आए जबकि 24 घंटे में 139 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में अब तक 35,408 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से 3,206 की हालत नाजुक है। सरकार ने इस महामारी से लड़ने के लिए बजट के 20 फीसदी हिस्‍से को कोरोना से लड़ने के लिए आवंटित किया है। ईरान में अफवाहें भी फैलने लगी हैं जिनकी वजह से लोगों की जान जा रही है। कल एक अफवाह के बाद ईरान में कई लोगों ने मेथेनॉल पी ली जिससे 300 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्‍तान में 1,321 मामले सामने आए

पाकिस्‍तान में कोरोना संक्रमण के मामले शनिवार को 1,321 पर पहुंच गए। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, पाकिस्‍तान में अब तक इस वायरस से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्‍तान का पंजाब प्रांत कोरोना मामलों के केंद्र के रूप में सामने आया है यहां कुल 448 मामले सामने आए हैं। वहीं सिंध में 440 मामले सामने आए हैं। पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा में 180 मामले, बलूचिस्तान में 133 मामले, गिलगित-बाल्टीस्तान में 91 जबकि इस्लामाबाद में 27 और पीओके में दो केस अब तक सामने आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.