लोक कल्याण मेले मे लोग नही ले रहे रूचि, पसरा रहा सन्नाटा
फतेहपुर। प्रदेश मे योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित लगाये गये मेले मे अधिकारियोें की उदासीनता एवं उचित प्रचार-प्रसार के आभाव मे मेलों मे पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। लोगों के नाम पर केवल विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल पर कर्मचारी मौजूद रहे जबकि दर्शकों के नाम पर इक्का दुक्का लोग ही दिखे।
मंगलवार को प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर शासन द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी मैदान मे लोक कल्याण मेले का आयोजन 2 अप्रैल से किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन सदर विधायक विक्रम सिंह ने करते हुए सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान करते हुए लोगों को मेले से जोड़ने का आहवान किया था। मेले के माध्यम से पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लघु सिंचाई विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, चिकित्सा लघु सिंचाई सहित अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना था परन्तु व्यापक स्तर के प्रचार-प्रसार न होने एवं प्रशासन द्वारा रूचि न लेने के कारण आम जन मानस को मेले के बारे मे जानकारी नही मिल सकी जिसके कारण मेला परिसर दर्शकों के अभाव से खाली रहा वहीं परिसर स्थित सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी जिला सूचना विभाग द्वारा लगाई गयी जिसमे बुकलेट एक साल नई मिसाल का वितरण कलेक्ट्रेट परिसर आने वालों मे किया गया। इस मौके पर सीएमओ, डीएसओ, सीडीपीओ समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।