सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे संगठन के जिम्मेदार

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सरकार के साथ-साथ धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व व्यापार मंडल जैसे संगठनों द्वारा लाक डाउन के चलते जरूरत मंदों को राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं। लेकिन राहत बांटते वक्त फोटो खिंचाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का जिम्मेदारों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। तमाम संस्थाएं लोगों को सामाजिक दूरी बनाये जाने के साथ ही अन्य सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक कर रही हैं। लेकिन यही जागरूकता फैलाने वाले जिम्मेदार लोग भीड़ एकत्र कर बीमारी भी बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को व्यापार मंडल की महिला संगठन के कार्यक्रम में देखने को मिला। जो प्रमाण के लिए फोटो ही काफी है।
समाज सेविका व व्यापार मंडल की प्रदेश महिला संगठन की संरक्षक ललिता रस्तोगी द्वारा लंच पैकेट तैयार कराये गये। जिसे संगठन के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने टीम के साथ उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा के निर्देशन में कृषि भवन के सामने लखनऊ बाईपास से जीटी रोड पर बनी झुग्गी बस्ती पर 60 से अधिक निर्धन व गरीब परिवार के लगभग साढे तीन सौ सदस्यों में वितरित किया। संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वह भी प्रतिदिन इसी तरह की व्यवस्था कर पुण्य अर्जित करें। यह भी कहा गया कि जो भी इस पुनीत कार्य में शामिल होना चाहते हैं। वह एक लंच व डिनर पैकेट जिसमे 5 व्यक्तियों हेतु भोजन हो। वह दर्शाये गये पतों पर पहुंचा दे। उनके दिये हुए इस योगदान को जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया जायेगा। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि सामान अथवा खाद्य सामग्री लेने के लिए बब्लू गुप्ता माँ मोहनी स्टील फर्नीचर निकट फतेहपुर गेस्ट हाउस राधानगर, डाक्टर माधुरी साहू निखार बुमेन्स डेवलपमेंट वर्मा चैराहा, किशन मेहरोत्रा, नीलकंठ पैलेस आई टी आई रोड पटेलनगर, ललिता रस्तोगी शिव मंदिर के पीछे रस्तोगी गंज तथा मनोज साहू रामसनेही नर्सिंग होम के सामने महारथी जी टी रोड अधिकृत किये गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.