सभी लोग लॉक डाउन का करें सहयोग: आयुष दीक्षित

न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। सभासद कैनटोमेनट आयुष दीक्षित प्रदेश के सबसे कम उम्र के सभासद हैं। उन्होंने सीतापुर के वासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग लॉक डाउन का सहयोग करें और अगर बहुत ही जरूरी काम हो तभी अपने घर से निकले। कोइ बहुत जरूरी काम ना हो तो साथियों को फोन पर ही सलहा दें और सभी जनपद वासियों से कहा है कि अपनी इम्युनिटी बढ़ाने का कार्य करे और लोगों से भी इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके की जानकारी देते रहें। यह समय हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी का है, हम सब अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जन सेवा करते रहे तथा आवश्यक होने पर ही लोगो को बाहर निकलने की सलाह दे। इस वक्त हमारा देश महामारी से गुजर रहा है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने देश की रक्षा करें और देश के प्रधानमंत्री का साथ दें। हमारे देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं जो सब इस देश की आजादी में भागीदार रहे थे। हम सब प्यारे देश वासियों को मिल कर अपने देश की रक्षा करना है। संकल्प यहीं है कि एकता का राज चले सभी धर्म एक साथ चलें और अपने देश के प्रधानमंत्री का सहयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.