थाना प्रभारी ने मंदबुद्धि महिला को खिलाया खाना

न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। पिनाहट पुलिस की अनोखी पहल हर कोई कर रहा है सेल्यूट, पुलिस ने जो किया उसकी चर्चा का विषय बना। कोरोना महामारी के लिये पूरा देश लाॅक डाउन किया गया है। पूरा विश्व इस महामारी के विनाश से बचने की कोशिश कर रहा है। कोरोना से बचने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। जगह-जगह पर पुलिस को तैनात किया गया है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की है। पुलिस भी लगातार लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रही है। ताज नगरी आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। ऐसे मे आगरा पुलिस मानवता निभाने से पीछे नहीं हट रही। बुजुर्ग महिला को थाना प्रभारी अंन्जीश कुमार ने सम्मान से बैठा कर खाना खिलाया। आपको बता दें पिनाहट में मंदबुद्धि बुजुर्ग महिला को सुबह से खाना नही मिला था। जानकारी के अनुसार पिनाहट में कई दिनों से बाजार में रह रही मंदबुद्धि बुजुर्ग महिला को थाना प्रभारी ने सम्मान से बैठा कर खाना खिलाया। वहीं थाना प्रभारी अंन्जीश कुमार ने बताया कि थाने पर राहगीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की मंदबुद्धि बुजुर्ग महिला को सुबह से खाना नहीं मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.