कोरोना वायरस से बचने के लिए समाजसेवियों ने बांटे मास्क

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के सरीला ग्राम पंचायत चंडौत में कोरोना वायरस से बचने के लिए इन दिनों समाजसेवी सोशल हीरो साबित हो रहे है। कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा और संक्रमण को रोकने के लिए युवा समाज सेवियों के द्वारा निःशुल्क मास्क बांटे जा रहे हैं। साथ ही काफी संख्या में यह मास्क ग्रामीणों को वितरित किए। इसमें हरिश्चंद्र राजपूत ने बताया कि पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। किस तरह कुछ सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए इस महामारी से बचा जा सकता है। इसकी सलाह लगातार सरकार व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही है. कोरोना ने लोगों को इतना आशंकित कर रखा है कि हल्की खांसी व छींक आने पर भी लोग भयभीत हुए जा रहे हैं कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो नहीं घेर रखा है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए गांव में समाजसेवियों ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि कुछ सावधानियों के द्वारा इससे लड़ने की जरूरत का संदेश दिया. इस दौरान लोगों को मास्क भी बांटे गए। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इससे देश भी अछूता नहीं रहा है। देश के साथ-साथ संक्रमण का खतरा जिले पर भी बना हुआ है। इसका बचाव ही सावधानी है। ऐसे में लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना, हाथों को धोना और भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में जागरूकता तो है, लेकिन वे मास्क नहीं पहनते हैं। उन्होंने जब से 21 दिन का जिले में लॉकडाउन घोषित होने के साथ ही मास्क का वितरण भी शुरू कर दिया है। लोगों को संक्रमण से बचाव व जागरूकता के लिए सुबह गांवों में लोगों के घरों में जाकर निरूशुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान सभी को समझाइश भी दी गई, कि अपने घरों से बाहर नहीं निकले। कोरोना वायरस यह बहुत ही खतरनाक वायरस हैं। इससे अपना बचाव करें। इस मौके पर राघवेंद्र राजपूत, इसरार भाई, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार गुड्डा राजपूत रविंद्र अध्यापक जयकरण रामनरेश और साथी युवा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.