न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद में कोरोना जैसे मानव जाति के दुश्मन से अभी देश की जंग जारी है और पूरा देश तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दिया गया है और लोगों द्वारा इस तालेबंदी का पालन कराने के लिए जिले के तमाम आलाधिकारियों का जिले में दौरा किया जा रहा है। आज इसी सिलसिले मे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ कस्बे का दौरा किया और कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र में जाकर असहायों और परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बन रहे भोजन के स्थल का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी मे हमें निहायत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसी के साथ बताया कि अभी तक हमें जनपद में बाहरी जनपद के लोगों के फंसे होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन अगर कहीं भी कोई व्यक्ति बाहरी जनपद का फंसा हुआ है हमें इसकी सूचना मिलती है तो उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था की जायेगी।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना से ग्रसित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।और अगर हम सभी लोग मिलकर सावधानी बरतें तो इससे जड से सफाया किया जा सकता है।और इसके लिए हमें सभी को जागरूक और सावधान रहने की आवश्यकता है। वहीं जिलाधिकारी ने किसानों के सन्दर्भ मे बताया कि कृषि कार्यों में लगे लोगों के लिए और कृषि कार्यों में प्रयुक्त होने वाले साधनों के लिए कोई रुकावट नहीं है लेकिन उचित दूरी और आवश्यक दिशा-निर्देश उनके लिए भी दिये गए हैं और दिशा निर्देश का पालन सभी को करना होगा।क्योंकि हमें कोरोना को जड से मिटाना है।