अहमदगंज वार्ड सभासद ने गरीबों तक पहुंचाया खाद्यान्न – कोरोना से बचाव हेतु वार्डवासियों को किया जागरूक

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाक डाउन के चलते गरीबों के सामने उत्पन्न खाने-पीने की दिक्कत के मद्देनजर नगर पालिका परिषद के लगातार तीसरी बार निर्वाचित सभासद मो. आरिफ गुड्डा ने वार्ड के अन्तर्गत आने वाले जरूरतमंदों का सर्वे कराने के बाद लगभग सवा सौ से अधिक पात्र लोगों को दस किलो का खाद्यान किट उनके घरों पर पहुंचाया। उन्होने वितरण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपाय बताते हुए अमल करने के साथ ही घरों से न निकलने की सलाह दी।
नगर पालिका परिषद के अहमदगंज वार्ड से लगातार तीसरी बार सभासद बने मो. आरिफ गुड्डा ने कोरोना वायरस से आमजन के जीवन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के लाक डाउन के चलते गरीब परिवारों के सामने खाने-पीने की आ रही दिक्कतों को गम्भीरता से लेते हुए पूरे वार्ड का सर्वे कराया। वार्ड में लगभग सवा सौ से अधिक लोग असहाय पाये गये। इनकी सूची बनाकर सभासद ने रविवार को दस किलोग्राम के पैकेट चिन्हित लोगों के घरों तक पहुंचाया। किट में तीन किलो आटा, तीन किलो चावल, आधा किलो प्याज, दो किलो आलू, डिटाल साबुन, आधा किलो कडवा तेल की शीशी तथा आधा किलो चीनी शामिल है। सभासद ने वितरण के दौरान लोगों को लाक डाउन की पाबंदियों का पूरी तौर पर पालन करने का पाठ पढाया। उन्होने कहा कि जरूरत पडने पर आगे भी इससे बढ-चढकर मदद की जायेगी। श्री आरिफ ने समाज के अन्य सम्पन्न लोगों से आहवान किया कि वह भी आपदा की इस घड़ी में गरीबों की मदद करने के लिए आगे आयें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.