नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की हुयी पूजा-अर्चना – लॉक डाउन के चलते मां देवी के मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना घरों में ही की गई। लोगों की मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा आराधना से तेज और कांति प्राप्त होती है। मां की कृपा से बुद्धि का विकास होता है और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है वही दूसरी ओर लॉक डाउन के चलते मां के दरबारों में सन्नाटा छाया रहा।
नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा आराधना की जाती है लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लाक डाउन के कारण मां देवी के मंदिरों में वर्तमान समय में लॉक लगा हुआ है। श्रद्धालु व भक्त घरों में ही रहकर मां देवी के पांचवें स्वरूप की पूजा अराधना किया। चैत्र नवरात्रि पांचवें दिन लोगों ने स्कंदमाता की पूजा आराधना कर मन्नत मांगी बताते हैं कि माता स्कंद देवी शेर पर सवार रहती हैं। उनकी चार भुजाएं होती है। मान्यता है कि इस देवी की पूजा आराधना से तेज और कांति की प्राप्त होती है। मां की कृपा से बुद्धि का विकास होता है और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है। मां की कृपा से पारिवारिक शांति की प्राप्ति होती है। उधर लॉक डाउन के चलते नगर के मां काली देवी मंदिर मां ज्वाला देवी मंदिर मां शीतला देवी मंदिर सहित नगर व क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों के पट बंद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.